उत्तराखंड के 21 साल

प्रकाश नौटियाल, देहरादून : उत्तराखंड राज्य आज मंगलवार, 09 नवम्बर 2021 को पूरे 21 साल का हो गया है। स्थापना दिवस पर राज्यभर में विभिन्न कार्यक्रम हुए। देहरादून पुलिस लाइन में रैतिक परेड का आयोजन किया गया। परेड की सलामी राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने ली। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन में बढ़ोत्तरी, हर जिले में एक महिला छात्रावास खोलने समेत कई अहम घोषणाएं कीं। राज्य के स्थापना दिवस पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत तमाम हस्तियों ने शुभकामनाएं दी हैं।

ये घोषणाएं कीं मुख्यमंत्री ने

उत्तराखंड राज्य के जिन आंदोलनकारियों को पहले 3100 रुपये पेंश्न मिलती थी, उसे बढ़ाकर 4500 किया गया। वहीं, जिन्हें 5000 मिलती थी उसे बढ़ाकर 6000 रुपये किया गया है।

– राज्य में खेल नीति 2021 जल्द लागू होगी।

– जनपद स्तर पर महिला छात्रावास का निर्माण किया जाएगा।

– गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए निशुल्क दवा की व्यवस्था की जाएगी।

– देहरादून और हल्द्वानी में नशा मुक्ति केंद्र खोले जाएंगे।

– राज्य में विदेश रोजगार प्रकोष्ठ का गठन किया जाएगा।

– 48 घंटे अस्पताल में रहने वाली जच्चा को 2000 रुपये उपहार राशि दी जाएगी।

– प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों में किशोरियों के लिए सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन लगेगी।

– सेवा का अधिकार अधिनियम  में 190 सेवाओं को शामिल किया जाएगा।

– राज्य को आयुष वैलनेस का हब बनाया जाएगा।

– पर्यटक गृहों में आयुष वैलनेस सेंटर खोले जाएंगे।

राज्य निर्माण में योगदान देने वाले शहीदों को नमन

इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने राज्य निर्माण में योगदान देने वाले शहीदों को नमन किया। कहा कि, उत्तराखंड लगातार प्रगति की ओर बढ़ रहा है। केंद्र सरकार का इसमें पूरा सहयोग रहा है। केंद्र से विकास कार्यों के लिए एक लाख करोड़ की मदद की गई है। योजना है कि प्रदेश के दुरुस्थ क्षेत्रों को 2025 तक लिंक मार्ग से जोड़ा जा सके जिससे पहाड़ों पर भी तेजी से विकास हो सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात को दोहराते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इस बात के लिए प्रतिबद्ध है कि पहाड़ की जवानी और पानी दोनों पहाड़ के काम आए। उत्तराखंड पहला राज्य है जहां पहाड़ में हेली सेवा की शुरुआत की गई है। हेमकुंड को रोपवे से जोड़ा जा रहा है। केदारनाथ धाम तक केबल कार से पहुंचा जा सकेगा। केंद्र सरकार के सहयोग से केदारपुरी में 225 करोड़ रुपए रुपये के कार्य पूरे हो गए हैं। अन्य धामों में विकास कार्य हो रहा है।

डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि प्रदेश में 21 साल में कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है। बीते एक साल में प्रदेश के तीन थाने देश के टॉप 10 थानों में शुमार हुए हैं। इसके बाद वे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गैरसैंण के लिए रवाना हो गए जहां वे भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में राज्य स्थापना दिवस समारोह में भाग लेंगे।

सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता, पीएम ने भी दी शुभकामनाएं

सोशल मीडिया पर भी सुबह से बधाइयों का तांता लगा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रदेशवासियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने ट्वीटर पर पोस्ट किया, ‘उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर देवभूमि के अपने सभी भाइयों और बहनों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। पिछले पांच वर्षों में प्रदेश ने जो प्रगति की है, उससे मुझे विश्वास है कि यह पूरा दशक उत्तराखंड का ही होने वाला है।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘राज्य में विकास का जो काम हुआ है, वह इस बात का प्रमाण है कि अब पहाड़ का पानी और जवानी दोनों ही यहां के काम आ रही है। मेरी कामना है कि प्रकृति की गोद में बसा यह राज्य यूं ही विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर रहे।’

राष्ट्रपति ने भी की राज्य के उज्ज्वल भविष्य की कामना

राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने कहा, “अपनी सरल जीवन शैली, ईमानदारी और विनम्रता के लिए प्रसिद्ध उत्तराखंड के लोगों ने अपने परिश्रम से राज्य को एक महत्वपूर्ण स्थान दिलाया है। मैं सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।”

ऐसे ही निरंतर विकास के नए कीर्तिमान गढ़ता रहे उत्तराखंड : शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा, “नैसर्गिक सौंदर्य, पराक्रम, धर्म और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की पवित्र संगम स्थली देवभूमि उत्तराखंड के स्थापना दिवस की राज्य के सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं। उत्तराखंड ऐसे ही निरंतर विकास के नए कीर्तिमान गढ़ता रहे, मैं राज्य की खुशहाली व समृद्धि की कामना करता हूं।”

राज्य निर्माण के अमर शहीदों और राज्य आंदोलनकारियों को नमन : कांग्रेस

कांग्रेस ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा ‘देवभूमि उत्तराखंड वासियों को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। कांग्रेस परिवार राज्य निर्माण के सभी अमर शहीदों और राज्य आंदोलनकारियों को नमन करता है।’

सभी उत्तराखंडवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं : केजरीवाल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा ‘उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर सभी उत्तराखंडवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। राज्य आंदोलन के दौरान शहीद हुए आंदोलनकारियों के बलिदान को सादर नमन।’

error: Content is protected !!