Bareilly, बरेली कैण्ट , दुल्हन की विदाई, सांड़ का हमला, बरेली ,

Bareilly. बरेली के कैण्ट क्षेत्र के गांव नवीनगर में सोमवार को दुल्हन की विदाई के समय एक सांड़ ने हमला कर दिया। अचानक हुए सांड़ के हमले से आस-पास खड़े लोगों में भगदड़ मच गई। इसी बीच सांड़ ने दुल्हन के चचेरे भाई को सींगों से उठाकर पटक दिया। तत्काल ही बच्चे की मौत हो गई। पल भर में खुशियों भरा माहौल मातम में बदल गया। परिवार में कोहराम मच गया। गांव में सांड़ को लेकर दहशत है।

बताया जा रहा है कि रविवार को गांव में श्रीराम कश्यप के यहां उनकी लड़की की बरात आई थी। सभी रस्म अदा करने के बाद सोमवार को विदाई के समय कुछ लोग दूल्हा-दुल्हन के ऊपर सिक्के लुटा रहे थे। जिन्हें बच्चे लूट रहे थे। इसी बीच भीड़ में सांड़ आ गया। इस दौरान बच्चे का ध्यान पैसे लूटने में था। इस दौरान श्रीराम के सगे भाई दोदी उर्फ डल्ली का सात साल का पुत्र भी पैसे लूट रहा था।

By vandna

error: Content is protected !!