शव

बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के शाही थाना क्षेत्र में बुधवार को एक लेखपाल का शव नाले में पड़ा मिला। पुलिस ने शव के पास से मिले आईडी कार्ड से उसकी शिनाख्त की।

मूल रूप से पस्तोर के रहने वाले सत्यदेव इन दिनों परिवार समेत फतेहगंज पश्चिमी के अंसारी मोहल्ले में रह रहे थे। पुत्र विनोद कुमार ने बताया कि उसके पिता इन दिनों बहेड़ी में कार्यरत थे। मंगलवार को तहसील दिवस पर वह घर से प्रातः करीब नौ बजे बहेड़ी के लिए निकले लेकिन शाम को घर वापस नहीं आए। फोन करने पर उनका नंबर बंद आ रहा था। चूंकि इससे पहले भी वह बिना बताए दूसरी जगहों पर रुक जाया करते थे, इसलिए परिवार वालों ने चिंता नहीं की। सुबह फोन आने पर पता चला कि उनकी मौत हो चुकी है।


विनोद ने बताया कि उसके पास पुलिस ने गांव के प्रधान को फोन कर उसके पिता के मरने की सूचना दी जिसके बाद प्रधान ने ही उसको फोन कर जानकारी दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि शव के हाथ में मोबाइल हैंडसेट मिला है। बैग भी हाथ में ही था। इस कारण अनुमान लगाया जा रहा है कि सत्यदेव शराब के नशे में नाले में गिरा और डूबने की वजह से उसकी मौत हो गई। शाव के पास मिले पहचानपत्र से सत्यदेव की शिनाख्त हुई।

error: Content is protected !!