पीलस की बस पर आतंकी हमला

नयी दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकवादियों ने पुलिस फोर्स पर सोमवार शाम हमला कर दिया। शहर के जेवन इलाके में फायरिंग की आवाजें सुनी गईं। सूत्रों के मुताबिक, आतंकवादियों ने पुलिस बस पर गोलियां बरसाईं। हमले में 2 पुलिसकर्मी शहीद हो गए जबकि 12 पुलिसकर्मी घायल हैं। नए आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। इसे लश्कर से जुड़ा संगठन बताया जा रहा है। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है।

एक अधिकारी के मुताबिक श्रीनगर के जेवन में पंथा चौक-खोनमोह रोड से भारतीय रिजर्व पुलिस (IRP) की 9वीं बटालियन की गाड़ी गुजर रही थी। आतंकवादियों ने उस पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। शहीदों में एक सब इंस्पेक्टर और एक सेलेक्शन ग्रेड ऑफिसर शामिल हैं। कई जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

रंगरेथ में मारे गए थे दो आतंकी

सोमवार की सुबह जम्‍मू-कश्‍मीर के श्रीनगर के रंगरेथ इलाके में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया था। मारे गए आतंकियों के कब्जे से काफी मात्रा में हथियारों को बरामद किया गया। यह मुठभेड़ वायु सेना स्टेशन के पास हुई थी। इलाके में पुलिस और सेना की तरफ से पूरे इलाके को घेरा गया है। आतंकियों के साथियों के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। इसी बीच शाम को इस घटना की सूचना मिली है।

error: Content is protected !!