इस्लामाबाद। भारत सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से धारा 370 के विवादित प्रावधानों और अनुच्छेद 35ए को के बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। भारत के साथ व्यापार पर रोक, भारतीय फिल्मों पर रोक के बाद अब उसने भारतीय कलाकारों को दिखाने वाले विज्ञापनो पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक अधिकरण ने 14 अगस्त को एक पत्र जारी करते हुए इस प्रतिबंध की घोषणा की है।

 इलेक्ट्रॉनिक मीडिया निगरानी संस्था ने कहा कि डिटॉल सोप, सर्फ एक्सल पाउडर, पेंटिन शैम्पू, हेड एंड शॉल्डर शैम्पू, लाइफबॉय शैम्पू, फॉग बॉडी स्प्रे, सनसिल्क शैम्पू, नॉर नुडल्स, फेयर एंड लवली फेश वॉश जैसे उत्पादों के विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

error: Content is protected !!