बरेली : अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद बरेली ने विजय दिवस की स्वर्ण जयंती की संध्या पर वीर बलिदानी लेफ्टिनेंट पंकज अरोड़ा चौक पर देश के वीर जवानों और बलिदानियों को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। सेना के शौर्य और विश्व सैन्य इतिहास के सबसे बड़े आत्मसमर्पण को याद कर पूर्व सैनिक रोमांच से भर गये।
पूर्व सैनिकों ने कहा कि विजय दिवस हर साल हम सबमें एक नया जोश भर जाता है। हम भले ही अब सेवा में नहीं हैं लेकिन जब भी इस देश को हमारी जरूरत पड़ेगी, हम अपने रक्त की आखिरी बूंद तक हंसते-हंसते इस पर न्यौछावर कर देंगे। आज राष्ट्रीय गौरव का दिवस है। हमारी सेना का पूरा विश्व हमारा लोहा मानता है। संकट काल में हम सब प्रकार से देश सेवा को तत्पर रहते हैं और यही भारतीयता है।
इस अवसर पर ब्रज प्रान्त उपाध्यक्ष धनंजय, जिलाध्यक्ष कर्नल एलएन त्रिवेदी, महामंत्री मुकेश कुमार सिंह रक्सेल, कोषाध्यक्ष प्रथमेश गुप्ता, उपाध्यक्ष एनएल राजपूत, संगठन मंत्री राधे श्याम गुप्ता, एसपी सिंह, सतीश चंद पांडे, डॉ रंजन कुमार, ओमप्रकाश, शमुकेश त्यागी, राजेश कुमार शर्मा, ऋषि पाल, अवनीश कुमार शर्मा, वीरेंद्र पाल सिंह, भानु प्रताप यदुवंशी, रामचंद्र लाल, गुलाब सिंह, प्रेम प्रताप, रतन सिंह मेहरा समेत कई और पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।