नयी दिल्लीः कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन दुनिया के 91 देशों में फैल चुका है। भारत के 11 राज्यों में इसके अब तक 101 मामले मिले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी।
लव अग्रवाल ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रॉन वैरिएंट डेल्टा स्ट्रेन के मुकाबले कहीं ज्यादा तेजी से पांव पसार रहा है। दूसरे शब्दों में कहें तो ओमिक्रॉन डेल्टा वैरिएंट से कहीं ज्यादा खतरनाक साबित हो रहा है। दक्षिण अफ्रीका में ही बीते 24 नवंबर को ओमिक्रॉन वैरिएंट के पहले केस की पहचान की गई थी।
उन्होंने बताया कि देश में ओमिक्रोन के जो अधिकतर मामले आए हैं उनकी ट्रैवल हिस्ट्री है या वे ट्रैवल हिस्ट्री वाले लोगों के संपर्क में आए हैं।
केरल में रोजाना 40.31% केस मिल रहे
लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 20 दिनों में देशभर में कोरोना के नये केस रोजाना 10 हजार से नीचे दर्ज किए गए हैं। हालांकि सबसे बड़ी चिंता केरल को लेकर है। इस राज्य का देशभर में मिल रहे कुल नये मामलों में 40.31% योगदान है। केरल में ही कोरोना के पहले केस की पहचान हुई थी।
वैक्सीनेशन में भारत अमेरिका और ब्रिटेन से भी आगे
लव अग्रवाल के मुताबिक भारत में वैक्सीनेशन ड्राइव काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। देशभर में अब तक 136 करोड़ डोज दिए जा चुके हैं। भारत के मुकाबले अमेरिका और ब्रिटेन वैक्सीनेशन के मामले में काफी पीछे हैं।