बरेली बार एसोसिएशन चुनाव

बरेली : अधिवक्ताओं के सम्मान और स्वाभिमान के लिए सदैव तत्पर रहकर जो लोगों के दिलों पर राज करेंगे, वही प्रत्याशी होंगे बरेली बार एसोसिएशन के आगामी चुनाव में वकीलों के सरताज।

यही लब्बोलुआब है बरेली बार एसोसिएशन के विभिन्न पदों के प्रत्याशियों के चुनावी वक्तव्यों का। मौका था बरेली टैक्स बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित खुले मंच पर प्रत्याशियों से मुलाकात का। अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अनिल द्विवेदी ने कहा कि अधिवक्ताओं के हितों और सम्मान के लिए कोई समझौता उन्होंने कभी नहीं किया। उन्होंने अपने पूर्व कार्यकाल में किये गये कार्यों को बताया तथा आगे भी वकीलों का सम्मान बनाये रखने का भरोसा दिलाया। अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने जूनियर अधिवक्ताओं की आर्थिक स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्हें सहयोग देने तथा वकालत के पेशे को गरिमापूर्ण बनाने की बात कही। मोतीराम मौर्य ने कहा कि यदि उन्हें अवसर मिला तो अधिवक्ताओं के हितों के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

सचिव पद के प्रत्याशी वीरेन्द्र प्रसाद ध्यानी अचानक स्वास्थ्य खराब हो जाने के कारण नहीं आ सके किन्तु अपने प्रतिनिधि के द्वारा चुनावी एजेंडा भेजकर अधिवक्ता हित में निरन्तर सक्रिय रहने का संदेश प्रेषित किया। शशिकंत तिवारी ने अधिवक्ताओं का आर्थिक स्तर सुधारने के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कहते हुए सहयोग की अपील की। संजय कुमार वर्मा ने भी अपने पक्ष में मतदान की अपील की।

कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी दीपक पाण्डेय ने मत व समर्थन मांगते हुए कहा कि वह अधिवक्ता हित में अपने दायित्वों का निर्वाह करेंगे। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी ललित कुमार सिंह ने प्रभारी सचिव के पद पर रहते हुए किये गये कार्यों को बताया तथा आगे भी वकीलों के हित में सक्रिय रहने का भरोसा दिलाते हुए मत व सहयोग देने की बात कही। उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी स्वतंत्र कुमार पाठक ने अधिवक्ताओं के सम्मान के लिए संघर्षरत रहने की बात कही। विजय पाल ने चुनाव में समर्थन व सहयोग मांगा।

विनोद सिंह, अजय प्रकाश शर्मा, योगेश गिरि गोस्वामी, अशोक कुमार शर्मा, उदयवीर सिंह, रोहित कुमार, अजय कुमार निम, उमेश कुमार खण्डेलवाल, फीरोज मुहम्मद, महेन्द्र पाल ने भी अपने-अपने पक्ष में मतदान और सहयोग की अपील की।

इससे पूर्व बरेली टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक शंखधर और उपाध्यक्ष विवेक शर्मा ने आगन्तुक प्रत्याशियों का स्वागत कर उन्हें मंचासीन कराया। बरेली टैक्स बार एसोसिएशन के सचिव मुकेश कुमार मिश्रा ने कुशल संचालन का परिचय देते हुए विभिन्न पदों के प्रत्याशियों को आमंत्रित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता डीके जैन , अनूप कुमार कपूर, एसके शर्मा, संजय दलेला, अनुज कुमार राठौर, अजय कुमार अग्रवाल, यशपाल कक्कड़, आसिफ कुरैशी, रंजीत गुप्ता, शोभित अग्रवाल, गोपेश शर्मा, आरसी अग्रवाल, रमेश चन्द्र उपाध्याय, ओमेन्द्र सिंह, संजीव चतुर्वेदी, संजय स्वरूप, शरद शर्मा, सचिन कश्यप, प्रमोद सिन्हा आदि का विशेष सहयोग रहा।

error: Content is protected !!