बरेली : संजय नगर स्थित सिटी हार्ट लॉन में रविवार को आयोजित निःशुल्क हृदय रोग जांच शिविर में 215 लोगों की जांच की गयी। ऑवर स्मार्ट बरेली फाउंडेशन के डायरेक्टर व सीईओ संजीव कुमार गुप्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस कैम्प की तैयारियां काफी समय से चल रही थीं और आज रविवार को हृदय रोगों की निःशुल्क जांच के साथ ही निःशुल्क ईसीजी, ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच भी की गयी।
फाउंडेशन के मेंटर व कोऑर्डिनेटर डॉ विनोद पागरानी, डॉ विमल भारद्वाज, आदित्य मूर्ति, एसके कपूर व अन्य मेंटर/कोऑर्डिनेटर्स ने इस शिविर के प्रचार-प्रसार एवं आयोजन में महती भूमिका निभायी। कैम्प का उद्घाटन आईएमए बरेली के अध्यक्ष डॉ विमल भारद्वाज व आगामी सत्र के अध्यक्ष डॉ विनोद पागरानी ने संस्था के अन्य पदाधिकारियों के साथ मिलकर किया।
कैम्प में वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ पुनीत सोंधी और डॉ पंकज कुमार द्वारा कुल 215 लोगों के हृदय रोगों करने के साथ ही अन्य आवश्यक टेस्ट भी निःशुल्क किये गये।
कैम्प में राजेंद्र गुप्ता (महामंत्री व्यापार मंडल), योगेश पटेल (ब्लॉक प्रमुख), संजीव गुप्ता (व्यापारी नेता), डॉ मीनल ऐरन, एसके कपूर (वरिष्ठ साहित्यकार व समाजसेवी), डॉ यूके दीक्षित, श्पवन निहालानी (व्यापार मंडल) आदि भी मौजूद रहे।