बरेली Live, रजऊ परसपुर, एसडीओ और जेई के बीच मारपीट, बरेली,

बरेली Live. रजऊ परसपुर में बिजली विभाग के एसडीओ और जेई के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। बताते हैं किएसडीओ और जेई में मारपीट शटडाउन को लेकर 132 केवी लाइन का क्यूबीकल बदलने के दौरान शटडाउन वापस लेने की बात को लेकर हुई। जेई ने एसडीओ पर मारपीट और धक्कामुक्की का आरोप लगाया है। दूसरी तरफ एसडीओ ने पुलिस को तहरीर देकर अपनी जान का खतरा बताया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

पूरा मामला 16 दिसंबर का बताया जा रहा है। अंधरपुरा विद्युत उप केंद्र के 132 केवी लाइन से गद्दा बनाने की एक फैक्ट्री के अंदर क्यूबीकल बदलने का काम करने के लिए शाम करीब सवा 5 बजे शटडाउन लिया गया। अवर अभियंता सुशील कुमार ने लाइनमैन खेमपाल को शटडाउन लेकर दिया था।

इस बीच सुशील कुमार ने पूछा कि कितना काम बचा है, तो जेई मीटर ओमप्रकाश ने कह दिया कि करीब 15 मिनट का काम बचा इसके बाद मीटर जोड़ देना। यह सुनकर अंदर काम कर रहे एसडीओ विशाल गौतम समेत चार कर्मचारी बाहर आ गए और एसडीओ और जेई की बीच मारपीट शुरू हो गई। एसडीओ ने इस मामले की तहरीर कोतवाली में दी है।

एसडीओ ने कोतवाली में दी अपनी तहरीर में आरोप लगाया कि जेई ने शट डाउन वापस लेने के लिए फोन कर दिया। अगर बाहर नहीं आते तो करंट भी लग सकता था। दूसरी तरफ अवर अभियंता ओमप्रकाश ने बताया कि वह तो दिव्यांग हैं, वह किसी को जान से मारने के बारे में सोच भी नहीं सकते। एसडीओ को जरूर कोई गलतफहमी हुई है। शट डाउन लेने और देने का काम भी मेरा नहीं है।

एसडीओ और जेई को बुलाकर दोनों का पक्ष सुना जाएगा। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है। एक जांच कमेटी गठित कर दी गई है जो मामले की विभागीय जांच करेगी। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। दृ अशोक कुमार चौरसिया, अधीक्षण अभियंता, विद्युत विभाग

एसडीओ की ओर से जेई के खिलाफ तहरीर दी गई है। जेई ने गाली-गलौज व मारपीट का आरोप लगाया गया है। मामले की जांच की जा रही है। तथ्य सामने आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। दृ हिमांशु निगम, इंस्पेक्टर, कोतवाली

By vandna

error: Content is protected !!