इफको प्रबंधन के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन का धरना, इफको, भारतीय किसान यूनियन, धरना,

आँवला (BareillyLive)। इफको प्रबंधन के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन का धरना प्रदर्शन 10वें दिन भी जारी रहा। आंवला में स्थित इफको गेट के समीप भारतीय किसान यूनियन का दसवें दिन भी धरना चलता रहा।

धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता अमर सिंह और संचालन राम बहादुर यादव ने किया। जिसमें किसानों ने अपनी मांगों को लेकर चर्चा की और कार्यवाही को आगे बढ़ाने हेतु विचार विमर्श किया गया।

इस दौरान अवनीश कुमार सिंह, अमर सिंह, रामबहादुर, जोगराज, जयसिंह, बुधपाल, तेजपाल, सूरजपाल, जितेंद्र सिंह, पोषाकी लाल, देवदत्त, राम भजन, मानवीर सिंह, शोभाराम, हिम्मत सिंह, ओम शंकर सक्सेना सहित भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।

-आंवला से शरद सक्सेना की रिपोर्ट

error: Content is protected !!