Civil Defense organizes Covid vaccination camps

बरेली Live. सिविल डिफेन्स (Civil Defense) कोर अपने वार्डनों के माध्यम से लगातार कोविड टीकाकरण कैम्प Covid Vaccination Camp) लगा रहा है। शुक्रवार को कटघर पोस्ट द्वारा रामपुर रोड स्थित गैलेक्सी पैलेस में कोविड वैक्सीनेशन कैम्प लगाया गया। यहां 110 लोगों को कोरोना टीके लगाये गये।

चैथे चरण के इस कोविड वैक्सीनेशन कैम्प का शुभारम्भ एडीएम सिटी ने फीता काटकर किया। उन्होंने वैक्सीनेशन कर रहे स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से जानकारी भी ली। उन्होंने सभी को मास्क लगाने के लिए निर्देशित भी किया।

विशिष्ट अतिथि सिविल डिफेन्स के उपनियंत्रक राकेश कुमार मिश्र ने वार्डनों का उत्साहवर्धन किया। चीफ वार्डन राजीव शर्मा ने बताया कि यह शिविर डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव एवं डिप्टी डिवीजनल वार्डन मानस पंत के विशेष प्रयास से लगाया गया। साथ ही कटघर के पोस्ट वार्डन असद जैदी एवं डिप्टी पोस्ट वार्डन अतीक अहमद का विशेष सहयोग रहा।

कार्यक्रम में सहायक उप नियंत्रक प्रमोद डागर, डिप्टी चीफ वार्डन दिनेश कटियार, सेक्टर वार्डन विशाल गुप्ता, डॉ.सरताज हुसैन, नासिर अली, उबैश अहमद, फजल अहमद, मेघा, मुन्नी देवी, आकिब मिर्जा, वाहिद और फीरोज हैदर आदि उपस्थित रहे।

Civil Defense organizes Covid vaccination camps

इससे पूर्व गुरुवार को जखीरा में चांद मस्जिद के निकट सिटी हेल्थ केयर क्लीनिक पर डॉ. मोहम्मद वासिफ के सहयोग से आईसीओ जफर इकबाल बेग एवं पोस्ट वार्डन जखीरा आशिया अली द्वारा संचालित किया गया। इसका शुभारंभ राजीव शर्मा चीफ वार्डन ने फीता काटकर किया। यहां 75 लोगों का टीकाकरण किया गया।

कल 25 दिसंबर शनिवार को भी टीकाकरण अभियान जारी रहेगा। यह कार्यक्रम कल वार्डन पोस्ट कहरवान द्वारा किया जाएगा।

error: Content is protected !!