अखंड कीर्तन समागम के दूसरे दिन भी संगत हुई निहाल 1अखंड कीर्तन समागम के दूसरे दिन भी संगत हुई निहाल 1

बरेलीः अखंड कीर्तनी जत्थे द्वारा लगातार दूसरे दिन अखंड कीर्तन समागम के क्रम में प्रातः का दीवान गुरुद्वारा पीले क्वार्टर शहदाना कॉलोनी में सजाया गया। कार्यक्रम में भाई कुलवंत सिंह, भाई बिक्रमजीत सिंह, भाई कमलजीत सिंह अमृतसर ने संगत को कीर्तन द्वारा निहाल किया। समाप्ति पर गुरु का लंगर अटूट बांटा गया।

शाम 7:00 बजे से गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मॉडल टाउन में अखंड कीर्तन समागम प्रारंभ हुआ जिसमें अमृतसर से आए भाई कमलप्रीत सिंह लुधियाना के भाई बिक्रमजीत सिंह एवं दिल्ली से आए भाई हरप्रीत सिंह ने संगत को कीर्तन द्वारा निहाल किया।

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मुख्य सेवादार सरदार महेंद्र सिंह एवं सचिव सचिव लवली वीर ने आई हुई संगत का आभार व्यक्त किया। अखंड कीर्तनी जत्थे के मुख्य सेवादार भाई सुरेंद्र सिंह ने बताया कि कल रविवार को अंतिम दिन सुबह गुरुद्वारा श्री गुरु हरगोबिंद सिंह सभा जनकपुरी में दीवान सजेगा एवं रात्रि के कीर्तन रैनसवाई का आयोजन गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा माडल टाउन में किया गया है।

error: Content is protected !!