बरेली Live। सिविल डिफेन्स के बैनर तले बिहारीपूर कहरवान पोस्ट द्वारा कूंचा सीता राम स्थित रीना मॉडल स्कूल में कोविड वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया। कैम्प में 138 लोगां को कोरोना टीके लगाये गये। यह कैम्प सिविल डिफेन्सस के सिविल लाइन डिवीजन के तत्वावधान में डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव एवं कहरवान पोस्ट वार्डन फिरोज हैदर के संयुक्त प्रयास से लगाया गया था।
इस कोविड वैक्सीनेशन कैम्प का शुभारंभ चीफ वार्डन राजीव शर्मा और डिप्टी चीफ वार्डन दिनेश कटियार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर क्षेत्रीय सभासद अतुल कपूर मौजूद रहे। टीकाकरण कार्य में अलखनाथ प्रभाग के उप प्राभागीय वार्डन अंजय अग्रवाल, सिविल लाइन प्रभाग के मानस पंत, उस्मान नियाज, पोस्ट वार्डन डॉ असद ज़ैदी, आसिया अली, आलोक शंखधार, डिप्टी पोस्ट वार्डन वकील अहमद, सेक्टर वार्डन ,अखिलेश अग्रवाल, वैभव भारद्वाज, आकाश बाबू, विशाल रस्तोगी, आरिफ खान, विकास राय, निसार अहमद, मोहम्मद आमिर, नीरज रस्तोगी का सहयोग रहा। मेडिकल टीम में शामिल सदस्य मेघा व रीता विष्ट लोगों को सुबह से शाम तक टीके लगाये।