केवल खुरानाकेवल खुराना

बदायूं : नगर निवासी केवल खुराना (डीआईजी इंटैलीजैन्स, उत्तराखण्ड) को पुलिस महानिरीक्षक पद पर प्रोन्नत किया गया है। वह वर्तमान में उत्तराखण्ड आईपीएस एसोसिएशन के सचिव भी हैं।

2004 बैच के आईपीएस अधिकारी केवल खुराना अपनी तेज-तर्रार छवि के लिए जाने जाते हैं। वह बदायूं के वरिष्ठ साहित्यकार अशोक खुराना के सुपुत्र हैं। उनकी स्वयं भी साहित्य में भी रुचि है। उनकी एक पुस्तक ‘तुम आओगे ना’ नाम से प्रकाशित हो चुकी है। एक टी सीरीज द्वारा भी उनकी गजलों और गीतों को संगीतबद्ध किया जा चुका है। बदायूं के युवाओं के लिए केवल खुराना एक आदर्श के रूप में हैं। उनकी आईजी पद पर पोदन्नति पर अनेक सामाजिक संस्थाओं एवं साहित्य प्रेमियों आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।

error: Content is protected !!