मुम्बईः बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को शनिवार को देर रात सांप ने डस लिया। वह क्रिसमस सेलिब्रेट करने के लिए पनवेल स्थित अपने फार्म हाउस पर गये थे। रात तीन बजे उनको कमोठे एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के मुताबिक, सांप जहरीला नहीं था। इलाज के बाद सलमान खान को डिस्चार्ज भी कर दिया गया। उनकी तबीयत अब ठीक बताई जा रही है।
सलमान रविवार सुबह 9 बजे अस्पताल से अपने फार्म हाउस लौट आए। वे परिवार और दोस्तों के साथ क्रिसमस मनाने पनवेल फार्म हाउस पहुंचे थे। यह इलाका पहाड़ियों और जंगल से घिरा हुआ है। इस परिसर में अक्सर सांप और अजगर दिखाई देते हैं
कल है सलमान का जन्मदिन
सलमान खान 27 दिसंबर को अपना 56वां बर्थडे मनाने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सवह अपना बर्थडे सेलिब्रेशन भी इसी फॉर्म हाउस पर करने वाले थे। हालांकि इस घटना के बाद मुश्किल ही है कि वह अब ग्रैंड बर्थडे पार्टी होस्ट करें। वे फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स के साथ ही बर्थडे सेलिब्रेशन कर सकते हैं।
जनवरी में टाइगर-3 का शेड्यूल
सलमान खान जनवरी में ‘टाइगर 3’ की शूटिंग शुरू कर सकते हैं। एक्टर दिल्ली में इस एक्शन एंटरटेनर के लिए न्यूलीवेड कटरीना कैफ के साथ शूटिंग करेंगे। सलमान और कटरीना कैका कथित तौर पर 15 दिनों का शेड्यूल है जिसके बाद फिल्म की शूटिंग पूरी हो जाएगी।
सलमान खान पूजा हेगड़े के साथ ‘कभी ईद कभी दीवाली’ और जैकलीन फर्नांडीज के साथ ‘किक 2’ में नजर आएंगे। वह आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ और शाहरुख खान अभिनीत ‘पठान’ में कैमियो रोल में भी दिखेंगे।