बरेली Lve। कोरोना वायरस के नये वैरिएण्ट ओमिक्रॉन को हराने के लिए सिविल डिफेन्स के वॉलिण्टियर्स जुटे हैं। सोमवार को बरेली में सिविल डिफेन्स के कोविड वैक्सीनेशन शिविरों में 422 लोगों का टीकाकरण किया गया। इनमें अलखनाथ प्रभाग की शाहबाद पोस्ट द्वारा लगाये कैम्प में 267 और सिविल लाइन डिवीजन की कटघर पोस्ट द्वारा लगाये शिविर में 155 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन किया गया।
टीकाकरण के इस चौथे चरण में सिविल लाइंस प्रखंड की वार्डन पोस्ट कटघर के तीसरे कैम्प 155 लोगों का टीकाकरण किया गया। कैम्प जसोली चौराहे के निकट मौलाबख्श क्लीनिक पर लगाया गया था। कैम्प का शुभारम्भ चीफ वार्डन राजीव शर्मा और डिविजनल वार्डन दिनेश यादव ने संयुक्त रूप से किया।
पोस्ट वार्डन असद जैदी ने बताया कि इन 155 लोगों में 97 लोगों को पहली और 58 लोगों को दूसरी डोज लगायी गयी। आयोजन में डिप्टी पोस्ट वार्डन अतीक अहमद सेक्टर वार्डन नाजिम हुसैन, विशाल गुप्ता, मीरअफजल के साथ फिरोज हैदर व आलोक शंखधार, डॉ० मुन्ना, नेहा सिंह, जरीना परवीन, निजाम अहमद आदि का भी विशेष सहयोग रहा।
इसके अतिरिक्त अलखनाथ प्रखण्ड की शाहबाद पोस्ट द्वारा आयोजित कैम्प मे 267 लोगों का टीकाकरण किया गया। यहां कैम्प का शुभारम्भ एसीएमओ डॉ अशोक कुमार, चीफ वार्डन राजीव शर्मा, एडीसी प्रमोद डागर, उपप्रभागिय वार्डन अंजय अग्रवाल, नगरिय सफाई निरीक्षक अनिल दुबे ने फीता काटकर शुभाऱंम्भ किया गया।
आयोजन पोस्ट वार्डेन गीता शर्मा एवं विशाल कुमार सक्सेना के विशेष प्रयास से किया गया। इस अवसर पर डॉ. उस्मान नियाज, हरीश भल्ला, अमित पंत आर तिवारी, संजीव धुस्सा, रितू अग्रवाल आदि का सहयोग रहा।