मार्ग दुर्घटनामार्ग दुर्घटना

बरेली लाइव न्यूज नेटवर्क, बरेली श्रावस्ती से चंडीगढ़ जा रही निजी बस मंगलवार देर रात बड़े बाइपास पर पलट गयी। हाईवे किनारे खड़े ट्रक से बचने के प्रयास में बस चालक नियंत्रण खो बैठा और हादसा हो गया। हादसे के बाद बस में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। इस हादसे में बस में सवार 15 यात्री घायल हुए हैं जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। घायलों में से दो की हालत गंभीर बताई गई है।

यह दुर्घटना बड़े बाइपास पर परधौली गांव के पास हुई। घटना की सूचना मिलते ही सीओ सेकंड आशीष प्रताप सिंह और  इंस्पेक्टर सीबीगंज सुनील अहलावत मौके पर पहुंच गए और घायलों को अस्पताल भिजवाया। अस्पताल में दो यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बस पलटने के बाद हाईवे पर जाम लग गया। बस में स वार यात्रियों का कहना था कि परधौली गांव के पास हाईवे किनारे एक ट्रक खड़ा हुआ था। उससे बचने के प्रयास में ड्राइवर बस पर संतुलन खो बैठा और वह अनियंत्रित होकर पलट गई।

error: Content is protected !!