Yogi AdityanathYogi Adityanath

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के लाखों किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से आज गुरुवार को किये गए ट्वीट में किसानों के बिजली बिल में 50 प्रतिशत छूट की जानकारी दी गयी है। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा है, “किसानों की सुविधा और समृद्धि को देखते हुए नलकूप के लिए बिजली दरों में 50 प्रतिशत की छूट देने का फैसला किया गया है।”

ट्वीट में बताया गया है कि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के किसानों को इसका लाभ मिलेगा। ग्रामीण क्षेत्र में मीटर्ड कनेक्शन पर दो रुपये प्रति यूनिट की गई जगह 1 रुपये प्रति यूनिट ही चुकाने होंगे। इस कनेक्शन पर अब तक 70 रुपये प्रति हॉर्सपावर का फिक्स चार्ज लिया जाता है, अब यह दर घटाकर 35 रुपये प्रति हॉर्स पावर कर दी गई है।

 मैनपुरी के सैनिक स्कूल का नाम अब “जनरल बिपिन रावत सैनिक स्कूल”

मैनपुरी का सैनिक स्कूल अब जनरल बिपिन रावत सैनिक स्कूल के नाम से जाना जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को ही इसकी भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि माँ भारती के अमर सपूत, देश के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जनपद मैनपुरी स्थित सैनिक स्कूल का नाम जनरल बिपिन रावत सैनिक स्कूल किया गया है। गौरतलब है कि जनरल रावत देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ थे।

error: Content is protected !!