बरेली।जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद घाटी में तेजी से बदल रहे हालात को लेकर जारी हाई अलर्ट को लेकर जिले के संवेदनशील स्थानों-परिसरों के आसपास खुफिया विभाग सक्रिय है। इसी क्रम में त्रिशूल एयरबेस के आसपास रहने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। यहां रहने वालों के घर आने-जाने वालों पर भी खुफिया एजेंसियों की नजर है।
सीओ व इंस्पेक्टर इज्जतनगर बड़ी संख्या में फोर्स के साथ त्रिशूल एयरबेस पहुंचे। बाउंड्री के आसपास बनी कॉलोनियों में पुलिस ने रूट मार्च किया। इस दौरान पुलिस ने कॉलोनी में रहने वालों से भी पूछताछ कर सुरक्षा और माहौल की जानकारी ली। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आसपास की कॉलोनी में खास तौर पर फेरी लगाकर सामान बेचने वालों पर नजर रखी जा रही है।
पुलिस ने कुछ स्थानीय लोगों के साथ ही दुकानदारों को भी अपने नंबर दिए हैं। लोगों को साफ कहा गया कि अगर उन्हें कोई संदिग्ध जैसा दिखता है तो वह 24 घंटे में किसी भी समय पुलिस को सूचित कर सकते हैं। शुक्रवार को सीओ तृतीय कुलदीप कुमार व इंस्पेक्टर इज्जतनगर केके वर्मा ने पूरे इलाके का जायजा लिया और लोगों को भी ध्यान रखने व उनसे संपर्क में रहने के लिए कहा है। इस दौरान अधिकारियों ने उधर से गुजरने वाले कई लोगों को भी रोककर पूछताछ की।