Bareilly News, Bareilly Live, Toffee stuck in the throat, toffee, death of a girl child, death of a 15-month-old girl, death due to toffee, बरेली समाचार, बरेली लाइव, गले में टॉफी फंसना, टॉफी, बच्ची की मौत, से 15 महीने की बच्ची के मौत, टॉफी से मौत,Bareilly News, Bareilly Live, Toffee stuck in the throat, toffee, death of a girl child, death of a 15-month-old girl, death due to toffee, बरेली समाचार, बरेली लाइव, गले में टॉफी फंसना, टॉफी, बच्ची की मौत, से 15 महीने की बच्ची के मौत, टॉफी से मौत,

बरेलीः उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के ठिरिया निजावत खां में 15 माह की बच्ची की गले में टॉफी फंस जाने से मौत हो गई। बच्ची अपनी मां के साथ ननिहाल आयी हुई थी।

कैंट थाना क्षेत्र के मोहनपुर के वार्ड नंबर 3 के रहने वाले मोहसिन सैफी किराने का काम करते हैं। उनकी पत्नी गुलशन फातमा अपने बच्चों के साथ ठिरिया निजावत खां स्थित मायके गयी थी। परिवार वालों के मुताबिक, गुरुवार को शाम करीब 5 बजे गुलशन फातमा ने 15 महीने की अनाबिया को जैली की टॉफी खाने को दे दी। टॉफी चूसने के दौरान उसके गले में फंस गई। उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी और कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया।

हालांकि बच्ची के जीवित होने की उम्मीद में ननिहाल वाले इसे आनन फानन में  निजी अस्पताल ले गये जहां डाक्टरों ने उसकी सांसें थमने की पुष्टि कर दी। सबकी दुलारी अनाबिया की इस तरह अचानक मौत होने से ननिहाल और मोहसिन सैफी के घर में कोहराम मच गया। गुरुवार देर शाम ही शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया।

मोहसिन के परिवार में अबदो बच्चे अमन (9) और बेटा तनु (6) बचे हैं।

error: Content is protected !!