Sushil Chandra

लखनऊः (UP Election 2022 Date): भारत निर्वाचन आयोग ने शनिवार को उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड समेत पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में मतदान होगा। मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा ने दिल्ली में कहा कि कोरोना से बचाव के साथ चुनाव कराना आयोग की जिम्मेदारी है। हम इसके लिए तैयार हैं।

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा  कि उत्तर प्रदेश की 403 सीटों वाली विधानसभा के लिए 7 फेज में चुनाव होंगे। यूपी में 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा। 10 मार्च को वोटों की गिनती होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि चुनाव तारीखों के ऐलान के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से चुनाव के लिए नया प्रोटोकॉल बनाया गया है। कोविड की वजह से वोटिंग समय में एक घंटे का इजाफा किया गया है।

पहला फेज- 10 फरवरी को वोटिंग
यूपी में  पहले फेज के लिए14 जनवरी को पहली नोटिफिकेशन जारी होगा। 21 जनवरी तक उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर सकते हैं तो 10 फरवरी को वोटिंग होगी।

दूसरा फेज- 14 फरवरी 
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताा कि उत्तर प्रदेश में 21 जनवरी को दूसरे फेज के लिए नोटिफिकेशन जारी होगा। 28 जनवरी तक नामांकन कराया जा सकता है। 14 फरवरी को वोटिंग होगी। 

तीसरा फेज- 20 फरवरी
उत्तर प्रदेश में तीसरे फेज के लिए 25 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी होगा तो 20 फरवरी को मतदान।

यूपी चौथा फेज- 23 फरवरी को मतदान
यूपी में 27 जनवरी को चौथे फेज के लिए नोटिफिकेशन जारी होगा। 3 फरवरी को नॉमिनेशन की आखिरी तारीख है। 23 फरवरी को मतदान होगा। 

5वां फेज- 27 फरवरी
यूपी में 1 फरवरी को नोटिफिकेशन जारी होगा। 8 फरवरी को नामांकन की आखिरी तारीख है। 27 फरवरी को वोटिंग होगी।

छठा फेज- 3 मार्च फेज 
छटे फेज के लिए 4 फरवरी को नोटिफेकेशन जारी होगा। नामांकन की आखिरी तारीख 11 फरवरी है और 3 मार्च को मतदान होगा।

सातवां फेज- 7 मार्च फेज
सातवें और अंतिम फेज के लिए 10 फरवरी को नोटिफिकेशन जारी होगा। 7 मार्च को वोटिंग होगी।

error: Content is protected !!