नागरिक सुरक्षा कोरनागरिक सुरक्षा कोर

बरेलीः नागरिक सुरक्षा कोर के सिविल लाइंस प्रखंड द्वारा डिविजनल वार्डन दिनेश यादव के नेतृत्व में वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन मंगलवार को किया गया। इसका उद्घाटन चीफ वार्डन राजीव शर्मा ने किया।

शिविर में वार्डन पोस्ट सुभाष नगर में 175 व कटघर द्वारा आयोजित मौला बख्श क्लीनिक पर कैंप में 85 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। पांच दिवसीय कैंप के तीसरे दिन वार्डन पोस्ट सुभाष नगर में पोस्ट वार्डन स्वदेश कुमारी,डिप्टी पोस्टवार्डन मनोज कुमार एवं डॉ मिलिंद बजाज के संयुक्त प्रयास से वैक्सीनेशन का गया। इसमें सेक्टर वार्डन विवेक बिंदु, डॉ रविंद्र कुमार बजाज, डॉगीतांजलि, अंजुमन (आशा) आईसीओ अनिल कुमार शर्मा, पोस्ट वार्डन असद जैदी, अतीक अहमद,  डॉक्टर फैजान मोईन,  नेहा सिंह,  जरीना,  मधुबाला, माला,  श्वेता आदि का भी सराहनीय सहयोग रहा।

error: Content is protected !!