बंद रहेगी IRCTC की वेबसाइट, irctc, आइआरसीटीसी, indian railway,

बरेली। यात्रीगण कृपया ध्यान दें! अगर आप रात में ट्रेन से कहीं जाना है या टिकट बुक कराना तो ये खबर आपके लिए ही है। अगर आइआरसीटीसी की साइट या एप के जरिए ऑनलाइन टिकट बुक करना है तो तत्काल कर लें। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) की वेबसाइट शनिवार देर रात से रविवार सुबह तक बंद रहेगी।

उत्तर रेलवे के अधिकारिक सूत्र के मुताबिक डाटाबेस संबंधी कुछ अपडेशन और पूर्व नियोजित रखरखाव की वजह से शनिवार रात 11ः45 बजे से रविवार अलसुबह तीन बजे तक कंप्यूटरीकृत पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस) पूरी तरह बंद रहेगा। इससे तीन घंटे से ज्यादा समय तक पीआरएस से जुड़ी सभी गतिविधियां बंद रहेंगी। अमूमन आइआरसीटीसी की वेबसाइट रात में करीब आधे घंटे के लिए बंद रहती है। इस पर रोजाना हजारों टिकट बुक होते हैं।

पूछताछ भी नहीं कर सकेंगे

करीब सवा तीन घंटे आइआरसीटीसी (irctc) वेबसाइट बंद रहने से इंटरनेट बुकिंग सेवा, ईडीआर सेवा बंद होगी। वहीं, ट्रेनों की लोकेशन भी नहीं मिल सकेगी। इन्क्वायरी सिस्टम, रेलवे हेल्पलाइन नंबर (139) पर पूछताछ की सेवाएं भी उपलब्ध नहीं हो सकेंगी।

साभार : जागरण.कॉम

By vandna

error: Content is protected !!