बरेलीः अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा उत्तर प्रदेश ने ब्राह्मणों का उत्पीड़न रोकने और ब्राह्मण समाज को उत्तर प्रदेश में उसकी जनसंख्या के अनुसार 65 विधानसभा सीटों पर प्रतिनिधित्व प्रदान करने की मांग उठाई है। इस बाबत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को एक ज्ञापन योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री बृजेश पाठक के माध्यम से भेजा गया है।
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर एसके पांडे और परशुराम युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष पंकज पांडे ने अपने सहयोगियों की उपस्थिति में बुधवार को यह ज्ञापन बृजेश पाठक को सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिनियम का ब्राह्मणों के खिलाफ दुरुपयोग हो रहा है, इसलिए इस अधिनियम की नीति स्पष्ट की जाए। समाज में ब्राह्मणों पर हो रहे अत्याचार को रोका जाए, सामान्य श्रेणी एवं ब्राह्मण समाज के छात्रों की निरंतर बढ़ती बेरोजगारी को समाप्त करने के लिए उन्हें रोजगार व्यापार दिलाने की स्पष्ट नीति निर्धारण की जाए, ब्राह्मणों के आराध्य भगवान श्री परशुराम की जयंती पर अवकाश घोषित किया जाए तथा उनकी जन्मस्थली परशुराम पुरी को धर्म क्षेत्र घोषित कर उसका विकास कराया जाए। परशुराम पुरी को रामायण सर्किट में सम्मिलित करने की भी मांग की गई है।
ज्ञापन देने वालों में एडवोकेट पंकज मिश्रा, एडवोकेट सुनील पांडेय, एडवोकेट सुरेश पांडे, रजनीश शर्मा, शिवम पांडे, शिवम मिश्रा, शिवम द्विवेदी, कमल चतुर्वेदी, मनोज मिश्रा, संतोष मंगल, सुमित पांडेय, सचिन पांडेय, पंकज पाठक, सौरभ शर्मा, शुभम पांडे, कमल चतुर्वेदी, सुमित पांडे, सचिन पांडे, शुभम दुबे आदि शामिल रहे।