बरेलीः नागरिक सुरक्षा कोर (civil defense corps)सिविल लाइंस प्रखंड द्वारा डिविजनल वार्डन दिनेश यादव के नेतृत्व में चल रहे कार्यक्रमानुसार के तहत गुरुवार को भी अलग-अलग स्थानों पर कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाये गये। नगर आयुक्त अभिषेक आनंद, नगर चिकित्सा अधिकारी अशोक कुमार, चीफ वार्डन राजीव शर्मा और डिप्टी चीफ वार्डन दिनेश कटियार द्वारा अलग-अलग स्थानों पर इनका शुभारंभ किया गया।
वार्डन पोस्ट सुभाष नगर में 162 और कुंवरपुर में 202 लोगों को डोज दी गयी। कटघर के लीची बाग में वैक्सीन और स्वास्थ्य विभाग से एएनएम के देर से पहुंचने के बावजूद 134 लोगों को वैक्सीन का टीका लगाया गया। इस प्रकार कुल 498 लोगों का टीकाकरण किया गया।
सुभाष नगर में सत्यापन का कार्य बिंदु सक्सेना,फिरोज हैदर,आकिब मिर्जा,कलीम वारसी शीवा आरा खान आदि द्वारा किया गया। पोस्ट वार्डन स्वदेश कुमारी, डिप्टी पोस्टवार्डन मनोज कुमार एवं डॉ मिलिंद का कुंवरपुर में सहयोग रहा। साथ ही वउस्मान नियाज, आईसीओ जफर इकबाल बेग, अनिल शर्मा, वीडी मौर्या, संजय शर्मा, शीवाआरा खान, कटघर पोस्ट के असद जैदी, अतीक अहमद, आकिब मिर्जा, कलीम वारसी के साथ-साथ डॉ मिलिंद बजाज व मनोज कुमार का भी संयुक्त प्रयास रहा।
उक्त सभी कार्यक्रमों में विशेष सहयोग करने वालों में डॉ रविंद्र कुमार बजाज, डॉगीतांजलि, अंजुमन (आशा), नीरज रस्तोगी, माधव रस्तोगी, लोकेश मौर्य, नईम रजा, मधुबाला, माला, श्वेता आदि रहे।