बरेली। माहेश्वरी समाज ने मकर संक्रांति के अवसर पर 80 ग्रामीणों को कम्बल और मास्क वितरित किये। साथ ही उन्हें कोरोना से बचाव में मास्क की उपयोगिता भी बतायी। यह कम्बल और मास्क वितरण बदायूं रोड पर ब्लॉक मझगवां के ग्राम अण्टुआ में किया गया। आयोजन जिला माहेश्वरी सभा की ओर से किया गया था।
सभा के अध्यक्ष के.के. माहेश्वरी ने कोरोना को लेकर सतर्कता बरतने की सलाह दी। कहा कि पिछले दो सालों में कोरोना ने बड़ी संख्या में लोगों की जानें ले लीं, ऐसे में सावधानी जरूरी है। महामंत्री अशु माहेश्वरी ने कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील लोगों से की। सुनीत मूना ने लोगों को मास्क पहनने के फायदे बताये। गांव में बच्चों को मास्क के साथ ही बिस्कुट आदि भी वितरित किये गये।
आयोजन में दीप्ति माहेश्वरी, मनीषा माहेश्वरी एवं श्रेया माहेश्वरी का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में जिला सभा के मनोज माहेश्वरी, अजय माहेश्वरी, जगदीश माहेश्वरी, विनय माहेश्वरी, सचिन माहेश्वरी, शेखर माहेश्वरी, सुनीत मूना, अरुण माहेश्वरी, निर्झर माहेश्वरी उपस्थित रहे। दर्पण मालपानी, संदीप माहेश्वरी, सौरभ माहेश्वरी, धर्मेन्द्र माहेश्वरी ,ममतेश माहेश्वरी ने भी अपना सहयोग प्रदान किया।