सहसवान (बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम इब्राहिमपुर गढ़ी में आग जलाकर ताप रहे ग्रामीणों पर एक दीवार भरभराकर गिर गयी। हादसे में एक वृद्ध सहित दो लोगों की मौत हो गयी तथा तीन लोग घायल हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है। सूचना पर सीओ, कोतवाल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे और घायलों को अस्पताल भेजा।
रविवार की दोपहर करीब बारह बजे कोतवाली क्षेत्र के ग्राम इब्राहिमपुर गढ़ी में नरेश की नवजात नातिन की मृत्यु हो गई थी। वहां पूरा गांव वहां एकत्रित था शीतलहर व कड़ाके ठंड के चलते गांव के कुछ बुजुर्ग चौपाल की एक पुरानी दीवार के सहारे आग जलाकर बैठे ताप रहे थे। तभी दीवार अचानक से भरभराकर गिर गई जिसके चलते कई ग्रामीण मलवे के नीचे दब गए। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुँचे और कड़ी मशक्कत के बाद मलबे के नीचे दबे ग्रामीणों को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुँच गई और सभी घायलों को अस्पताल भेजा ।
जहां डॉक्टरों ने रूमसिंह (70 वर्ष) पुत्र कुंवरसेन, नरेश पाल (48 वर्ष) पुत्र इशवरी को मृत घोषित कर दिया। घायल नरेशपाल पुत्र ईश्वरी, रायसिंह पुत्र सुंदर की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया अवधेश पुत्र मनवीर के मामूली चोटें जिसकी प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी कर दी गई कई अन्य ग्रामीणो के घायल होने सूचना जिसकी पुष्टि नहीं हो सकी पुलिस ने शवों को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अचानक हुए हादसे से गांव में कोहराम मचा हुआ है।