नई दिल्ली। कुछ दिनों पहले परमाणु हथियारों के इस्तेमाल पर भारत की नीति में भविष्य में परिवर्तन के संकेत देकर पाकिस्तान में हड़कंप मचाने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को उसकी दुखती रग पर हाथ रख दिया। पाकिस्तान पर जोरदार हमला करते हुए उन्होंने दो टूक कहा, “अब अगर पाकिस्तान के साथ बात हुई तो वह पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कशमीर) होगा।”
पाकिस्तान ने मानी बालाकोट एयर स्ट्राइक की बात
हरियाणा के पंचकूला में राजनाथ ने कहा, “कुछ दिनों पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने यह कहा था कि भारत बालाकोट हमले से भी बड़ी तैयारी कर रहा है। इसका मतलब ये है कि पाकिस्तान के पीएम ने यह मान लिया है जो भारत ने बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी।”
जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए खत्म की धारा 370
रक्षा मंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से धारा
370
को इसलिए खत्म
किया गया ताकि वहां पर विकास किया जा सके। उन्होंने कहा कि हमारी पड़ोसी
अंतरराष्ट्रीय दरवाजे खटखटा रहा है और ये कहते फिर रहा है कि भारत ने गलती की है।
रक्षामंत्री ने कहा,“
पाकिस्तान से
बात तभी होगी जब वह आतंकवाद को मदद करना बंद करेगा।”
परमाणु हथियार के इस्तेमाल पर यह कहा था राजनाथ ने
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पोखरण में कहा था कि अभी तक हमारी परमाणु हथियोरों के इस्तेमाल को लेकर पॉलिसी पहले इस्तेमाल नहीं (No First Use) की रही है, भविष्य में क्या होता है यह हालात पर निर्भर रहेगा।