प्लाईवुड कारोबारी संजीव गर्गप्लाईवुड कारोबारी संजीव गर्ग

बरेलीः प्लाईवुड कारोबारी को धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया। उनका शव और कार फतेहगंज पश्चिमी में अगरास मार्ग पर संदिग्ध हालात में मिले। कारोबारी की हत्या की सूचना पर व्यापार मंडल के लोगों के साथ ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गयी।

प्रेमनगर के रहने वाले संजीव गर्ग (60) की परसाखेड़ा में महावीर इंडस्ट्रीज प्लाईवुड के नाम से फैक्ट्री है।  वह रोजाना की तरह गुरुवार को घर से फैक्ट्री गये थे लेकिन शाम को घर वापस नहीं पहुंचे। परिवार वालों ने रातभर तलाश की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने अगरास रोड स्थित शंखनाद आश्रम के पास खून से लथपथ शव और कार देखी तो पुलिस को सूचना दी। जांच-पड़ताल करने पर शव की संजीव गर्ग के रूप में शिनाख्त हुई।

संजीव गर्ग के सिर पर गंभीर चोट के निशान थे। कार पर भी सरिया से हमला करने के निशान मिले हैं। पुलिस के मुताबिक प्रथमदृष्ट्या किसी ने रंजिशन उनकी हत्या की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

error: Content is protected !!