पीवी सिंधुपीवी सिंधु

लखनऊः दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में महिला एकल का खिताब जीत लिया है। रविवार को यहां बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में हुए फाइनल मुकाबले में उन्होंने भारत की ही मालविका बन्सोड़ को हराया। सिंधू ने सेमीफाइनल में रूस की एवगेनिया कोसत्सकाया को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। सिंधू ने इससे पहले 2017 में भी सैयद मोदी बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब जीता था।

मैच के शुरुआत से ही पीवी सिंधू ने खेल में आक्रामक रुख दिखाते हुए मालविका पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। मात्र पांच मिनट में ही उन्होंने 3–0 से बढ़त बना ली। इसके बाद मालविका गेम में वापसी और अंक बटोरने के लिए लगातार जो जूझती रही लेकिन सिंधू ने कुछ ही देर में स्कोर 10–03 कर दिया। इसके बाद मालविका में बेहतरीन स्मैश लगाकर एक अंक बटोरा और फिर धीरे-धीरे स्कोर 10–08 का कर दिया। पीवी सिंधू कुछ समय के लिए परेशान जरूर रही लेकिन जबरदस्त वापसी करते हुए एक के बाद एक करीब सात अंक जुटाए और 17–08 की एकतरफा बढ़त बना ली। इसके सिंधू ने कई बेहतरीन ड्राप शाट उठाएं लेकिन मालविका ने इस बीच तीन अंक चुरा लिया।

पीवी सिंधू ने लगातार अंक बटोरते हुए पहला गेम 21–13 से अपने नाम कर लिया। मालविका भनसोड ने दूसरे गेम में बेहतरीन शुरुआत की। हालांकि सिंधू ने अपने अनुभव का सहारा और मैच जीतने के लक्ष्य से खेलती दिखाई दी। मालविका ने दूसरे गेम के पांचवें मिनट में दो अंक और आठवें मिनट तक छह अंक अर्जित कर लिए थे जबकि सिंधू का स्कोर शून्य था। इस दौरान मालविका थोड़ा सा डिफेंसिव दिखी। दूसरे गेम के 12 मिनट तक सिंधू ने स्कोर 6–6 की बराबरी पर कर दिया। उसके बाद लगातार दोनों ओर से अंक बटोरे जा रहे थे हालांकि सिंधु का अनुभव काम आया और 21–16 से यह मुकाबला जीत लिया। 

error: Content is protected !!