बरेली। किला थाना पुलिस के खिलाफ महिलाओं ने रविवार को मोर्चा खोल दिया। मेरा हक फाउंडेशन की अध्यक्ष फरहत नकवी के नेतृत्व में महिलाएं थाने पहुंचे और विरोध जताने लगीं। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस पीड़ितों की शिकायत दर्ज नहीं कर रही है और न ही चोटी कटवा मोईन सिद्दी की गिरफ्तारी कर रही है। फरहत नकवी ने शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज न किए जाने को लेकर भी विरोध जताया। फरहत इस बीच तमाम महिलाओं के साथ किला थाने में ही धरना देकर बैठ गईं।
बता दें कि तीन तलाक पीड़िताओं की लड़ाई लड़ रही फरहत नकवी और निदा खान पर चोटी कटवा मोईन सिद्दीकी ने जुबानी हमला किया था। इसको लेकर काफी हंगामा भी हुआ। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में चोटी कटवा ने तीन दिन के अंदर फरहत और निदा को देश से बाहर निकालने का ऐलान भी किया था। इतना ही नहीं नहीं चोटी कटवा ने शिया मुसलमानों को भी गैर मुस्लिम बताकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। चोटी कटवा के इस बयान के बाद शिया समुदाय में भी विरोध से सुर नजर आने लगे हैं। इसको लेकर कई बार थाने में शिकायत भी लेकिन चोटी कटवा को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया गया। इसी के विरोध के चलते फरहत महिलाओं के साथ रविवार को थाने पहुंची और धरना देकर बैठ गईं।