बरेलीः वीर सावरकर नगर के रहने वाले ओपी शर्मा उर्फ ओमी 1960 के दशक में बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में मिस्टर यूपी, मिस्टर रूहेलखंड, मिस्टर बरेली रहने के साथ बरेली बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रहे। उनसे प्रेरित होकर उनके पुत्र विक्रम शर्मा ने अपने पिता के 74वें जन्मदिवस पर अपने माता-पिता के नाम पर एक फाउंडेशन का उद्घाटन किया।
विक्रम शर्मा ने बताया कि उन्होंने इस फाउंडेशन की स्थापना निस्वार्थ भाव से जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए की है। साथ ही किसी भी बहू-बेटी को कोई भी दिक्कत-परेशानी होने पर फाउंडेशन के माध्यम से उसको न्याय दिलवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज बहुत से लोग अपने वृद्ध माता-पिता को वृद्ध आश्रम में छोड़ खुद मौज की जिंदगी जीते हैं। इस फाउंडेशन के माध्यम से ऐसे वृद्ध माता-पिता को वृद्धाश्रम से उनके निवास पर पुनः पहुंचाने का भी प्रयास किया जाएगा।