एनसीसी ने किया शहीद लांस नायक राजेंद्र पाल सिंह को नमनएनसीसी ने किया शहीद लांस नायक राजेंद्र पाल सिंह को नमन

बरेलीः एनसीसी द्वारा चलाए जा रहे शहीदों को शत-शत नमन कार्यक्रम के अंतर्गत गणतंत्र दिवस पर 8वीं वाहिनी एनसीसी, बरेली के कमान अधिकारी कर्नल राजेश शाह (वीरचक्र) एवं 21वीं वाहिनी एनसीसी, बरेली के सूबेदार मेजर आनंद सिंह ने शहीद लांस नायक राजेंद्र पाल सिंह के लक्ष्मी नगर, निकट लाल फाटक स्थित घर जाकर उनके परिवारीजनों से मुलाकात की और शहीद को नमन किया। परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि एनसीसी हमेशा उनके परिवार के साथ है। लांस नायक राजेंद्र पाल सिंह 23 अगस्त 1998 को जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकवादियों के साथ लड़ते हुए शहीद हो गए थे।

कर्नल राजेश शाह एवं एनसीसी कैडेटों ने वीर शहीद राजेंद्र पाल सिंह के चित्र पर पुष्प चक्र भेंट करते हुए उन्हें नमन किया। मुलाकात के दौरान उनके पुत्रोम संजय सिंह एवं मिंटू ने बताया कि उनकी माताजी अवतार कली का निधन अप्रैल 2021 को हो चुका है। सैन्य परंपरा को निभाते हुए वीर शहीद के एक पुत्र संतोष सिंह वर्तमान में सेना की 12 आर्म्ड यूनिट में कैप्टन का दायित्व निभाते हुए देश सेवा कर रहे हैं।

एनसीसी की ओर से वीर शहीद के परिजनों को एक स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट मनु प्रताप सिंह, जीसीआई कल्पना पांडे, नायब सूबेदार सुरेंद्र सिंह, हवलदार मोहन सिंह एवं एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!