नकली कोरोना वैक्सीन 1नकली कोरोना वैक्सीन 1

वाराणसीः एसटीएफ वाराणसी ने मंगलवार रात लंका में छापेमारी कर कोविशिल्ड और Zycov-d नाम से बनायी गयी नकली कोरोनारोध वैक्सीन तथा कोरोना टेस्ट किट बरामद किए। करीब चार करोड़ रुपये का माल बरामद किया गया। बताया गया है कि जितनी वैक्सीन बरामद हुई उससे एक लाख 60 हजार लोगों का टीकाकरण हो सकता था। नई दिल्ली निवासी लक्ष्य जावा की एक कंपनी के जरिये इस नकली माल की उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों में आपूर्ति की जाती थी।

एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक विनोद सिंह ने बताया कि नकली वैक्सीन एवं नकली कोविड टेस्टिंग किट वृहद पैमाने पर बनाए जाने के इनपुट के आधार पर एसटीएफ फील्ड यूनिट ने लंका के रोहित नगर में छापेमारी की। यहां से सिद्धगिरी बाग के धनश्री कॉम्प्लेक्स निवासी राकेश थवानी, चौक के पठानी टोला निवासी संदीप शर्मा, नई दिल्ली के मालवीय नगर निवासी लक्ष्य जावा, बलिया के रसड़ा निवासी शमशेर, लहरतारा के बौलिया निवासी अरुणेश विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया। नकली टेस्टिंग किट, नकली कोविशील्ड वैक्सीन, नकली जाइकोव डी वैक्सीन, पैकिंग मशीन, खाली वायल और स्वाब स्टिक बरामद हुए।

पूछताछ में राकेश थवानी ने बताया कि वह संदीप शर्मा, अरुणेश विश्वकर्मा और शमशेर के साथ मिलकर नकली वैक्सीन व टेस्टिंग किट बनाकर नयी दिल्ली के लक्ष्य जावा को देता था। लक्ष्या जावा इस माल की नेटवर्क के जरियो अलग अलग राज्यों में आपूर्ती करता था।

error: Content is protected !!