बरेली : मतदाता जागरूकता अभियान में तेजी लाने के जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार के नेतृत्व में स्वीप के अंतर्गत मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसकी थीम मतदाता जागरूकता रखी गई। मेहंदी प्रतियोगिता के अंतर्गत महिलाओं को वोट डालने को प्रेरित करने के लिए विभिन्न प्रकार के स्लोगन, डिजाइन एवं नारे लिखकर लोगों से अपील की गई कि अधिक से अधिक वोट डालें।
इस मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन विकास भवन में किया गया था। इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, स्वयंसेवी संगठनों व अन्य समाजसेवी महिलाओं के द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया और अपने हाथों पर मेहंदी लगाकर जनपद बरेली में होने वाले मतदान दिवस 14 फरवरी के बारे में लोगों को जागरूक किया। साथ ही वोट की ताकत को पहचानो, वोट हमारा अधिकार, मतदान सबसे बड़ा दान, लोकतंत्र की शान मतदान, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो आदि प्रेरित करने वाले स्लोगन अपने हाथों पर बनाए। मेहंदी के डिजाइन के साथ और मतदाता जागरूकता के बैनर के साथ महिलाओं ने बढ़-चढ़कर कर सेल्फी निकलवाई और अपने वीडियो बनवाए।