प्रकाश नौटियाल, देहरादून : पिछले चार-पांच दिन से मौसम साफ होने के बाद गुरुवार को मौसम ने करवट ली तो ठंड बढ़ने के साथ ही उत्तराखण्ड की पहाड़ियां बर्फ की सफेद चादर से ढक गईं। कुमाऊं और गढ़वाल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हो रही है। मौसम विभाग ने नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर में ऑरेंज अलर्ट और देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी,टिहरी में येलो अलर्ट जारी किया है।
कुमाऊं में नैनीताल, भीमताल और गढ़वाल में मसूरी सहित कई इलाकों में गुरुवार सुबह से ही बर्फबारी हो रही है। नैनीताल में बर्फबारी के बाद पहाड़ियां बर्फ से ढक गई हैं जबकि,मसूरी शहर में सुबह ही बर्फबारी हो रही है। पर्यटक स्थल बुरांशखंडा में जमकर बर्फ गिर रही है। इसके चलते यहां खड़े वाहन भी बर्फ से ढक गए हैं।
चमोली जनपद में तड़के से ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश हो रही है, जिससे ठंड में इजाफा हो गया है। बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, गोरसों बुग्याल, औली, रुद्रनाथ, फूलों की घाटी के अलावा नीती और माणा घाटियों के गांवों में जमकर बर्फबारी हो रही है। चमोली जिले के 50 से अधिक गांव बर्फ से ढक गए हैं। गांवों के पैदल रास्ते और खेत-खलियान भी बर्फ से ढक गए हैं। इससे विधानसभा चुनाव प्रचार भी धीमा पड़ गया है। बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है।
अगले 48 घंटे राज्य में भारी बारिश का अलर्ट जारी, बढ़ेगी ठंड
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एवं वरिष्ठ मौसम विज्ञानी विक्रम सिंह के मुताबिक मौसम के बदले मिजाज के चलते राज्य के कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्रों में 2500 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बारिश के साथ भारी बर्फबारी की आशंका है। मौसम विभाग ने उत्तराखण्ड में अगले 48 घंटे भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक मैदान से लेकर बाहर तक भारी बारिश की संभावना को देखते हुए जबरदस्त ठंड पड़ने के भी आसार हैं।
क्या होता है यलो अलर्ट?
येलो अलर्ट में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी होती है। मौसम के अनुसार इस अलर्ट या चेतावनी का मतलब होता है कि हम हमारे इलाके या रूटीन को लेकर सचेत रहें और सावधानी बरतें। येलो अलर्ट जारी करने का मतलब वास्तव में लोगों को सतर्क करना होता है। इसके मुताबिक तुरंत कोई खतरा नहीं होता लेकिन मौसम के हाल को देखते हुए अपनी जगह और गतिविधि को लेकर सावधान रहना चाहिए।
क्या होता है ऑरेंज अलर्ट?
मौसम विभाग ऑरेंज अलर्ट जारी करता है तो इसका मतलब होता है कि अब आपको खराब मौसम के लिए तैयार रहने की जरूरत है और इसके लिए आप तैयार हो जाएं। मौसम जब ऐसे करवट लेता है जिसका असर जनजीवन पर पड़ सकता है, तब इस तरह का अलर्ट जारी किया जाता है। खराब मौसम के लिए यात्रा कामकाज और दूसरी गतिविधियों में तैयारी रखने की जरूरत होती है।