विशाल गुप्ता, बरेलीLive. शुक्रवार को बॉलीवुड में एक फिल्म रिलीज हुई ‘प्यार में थोड़ा ट्विस्ट’। यह फिल्म बरेली में प्रसाद टॉकीज में लगी है। इसकी खास बात ये है कि फिल्म का हीरो यानि लीड एक्टर, अपने शहर के मुकेश जे भारती हैं। बरेली में जन्मे, बरेली में ही पले-बढ़े मुकेश आज शोहरत की बुलन्दी की ओर बढ़ चुके हैं, लेकिन उनके दिल में बरेली ही धड़कता है।
फिल्म रिलीज के बाद ‘बरेली लाइव’ से बात करते हुए मुकेश ने बताया कि वह दो दिन बाद फिल्म के प्रमोशन के लिए बरेली आ रहे हैं। वह यहां कुछ धार्मिक स्थलों में दर्शन कर माथा टेकेंगे।

विशाल गुप्ता, बरेलीLive, मुकेश भारती, ‘प्यार में थोड़ा ट्विस्ट है’, pyar me thoda twist hai, muksh Bharti,

‘बप्पी दा’ के लिए सच्ची श्रद्धांजलि

‘प्यार में थोड़ा ट्विस्ट’ पर मुकेश बोले-यह बप्पी दा यानि बप्पी लहरी जी की आखिरी फिल्म है। यह फिल्म अधिकतम लोगों तक पहुंचे, यही ‘बप्पी दा’ के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मुकेश बोले- बप्पी दा, न केवल बेहद अच्छे गायक, संगीतकार थे बल्कि वे एक शानदार व्यक्ति थे। बॉलीवुड में तो वे मेरे गॉडफादर थे। बप्पी लहरी जी का आशीर्वाद मुझे सदैव मिला है। वह मेरे आदर्श थे। उन जैसा व्यक्तित्व न हुआ है और न ही होगा।

‘हबीबा’ पर विजय कमाण्डो जी ने करायी थी बहुत मेहनत

विशाल गुप्ता, बरेलीLive, मुकेश भारती, ‘प्यार में थोड़ा ट्विस्ट है’, pyar me thoda twist hai, muksh Bharti,

मुकेश ने बताया कि ‘प्यार में थोड़ा ट्विस्ट’ का संगीत बप्पी लहरी जी ने ही दिया है। साथ ही उन्होंने इसमें एक गाना भी गाया है। फिल्म के निर्देशक पार्थो घोष हैं और नायिका रिचा मुखर्जी हैं। रिचा, लोकप्रिय एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की बहन हैं।
बरेली को लेकर मुकेश बोले-सर! बरेली आ रहा हूं। बचपन में मैंने बरेली में डान्स और एक्टिंग की ट्रेनिंग ली है। बप्पी दा के एक गाने – हबीबा- पर प्रोग्राम तैयार करने के दौरान विजय कमाण्डो जी ने बहुत मेहनत करायी थी। बता दें कि मुकेश भारती, बरेली के कमाण्डो स्कूल ऑफ डान्स के विद्यार्थी रहे हैं। उन्होंने यहीं से डान्स और एक्टिंग का सफर शुरू किया था।

सामाजिक संदेश देती हुई कहानी

मुकेश ने बताया कि इससे पहले उनकी दो और फिल्में, प्रीति झिंगियानी के साथ ‘काश तुम होते’ और ‘मौसम इकरार के-दो पल प्यार के’ रिलीज हो चुकी हैं। इन दोनों फिल्मों को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। अब ‘प्यार में थोड़ा ट्विस्ट’ पर भी दर्शक प्रेम बरसायेंगे, ऐसा विश्वास है। इस फिल्म के एक बड़े हिस्से की शूटिंग लखनऊ में हुई है। मुकेश ने बताया कि ‘प्यार में थोड़ा ट्विस्ट है’ एक सामाजिक संदेश देती हुई कहानी है। जो इस फिल्म को देखेगा, वह उसे सराहेगा जरूर।

error: Content is protected !!