बरेलीः बिना नक्शा पास कराये बनवाए गये भवनों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने शनिवार को तस्कर मोहम्मद उस्मान और उसके पुत्र फैजान उर्फ राजा बाबू के आलीशान भवन को भी ढ़हा दिया। विरोध और बवाल की आशंका के चलते मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात रहे।
बीडीए ने यह कार्रवाई मिनी किला थाना क्षेत्र की आनंद विहार कॉलोनी में की जहां मोहम्मद उस्मान और फैजान की शानदार दो मंजिला कोठी थी। इसके लिए बीडीए के अधिकारी अपने प्रवर्तन दल और कई थानों की पुलिस के साथ आनंद विहार पहुंचे। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई से पहले आसपास के इलाके को ब्लॉक कर दिया। इसके बाद जेसीबी लगाकर अवैध भवन को तोड़ने की कार्रवाई की गई। बीडीए के उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने बताया कि बिना नक्शे के बनाए गए भवन पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है। ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।
फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र का स्मैक तस्कर गैंगस्टर फैजान इस समय जेल में हैं जबकि उसकी मां ड्रग माफिया रेहाना फरार चल रही है।