गोला में वन क्षेत्र में कब्जागोला में वन क्षेत्र में कब्जा

सिकंदरपुर में पौध व वृक्ष काटकर किया गया अवैध अतिक्रमण

जमीन को जोतकर डाल दीं कतारबद्ध आधा दर्जन झोपड़ियां

होती लाल वर्मा, गोलागोकर्णनाथ, (खीरी): दक्षिण खीरी वनप्रभाग की वनरेंज गोला वीट के आरक्षित वनक्षेत्र में ग्रामीणों ने पौध उखाड़ डाली और वृक्षों का कटान कर दिया। बाद में जमीन जोतकर वहां झोपड़ियां डाल दीं। वन भूमि पर यह कब्जा जिम्मेदार लोगों की जानकारी में भी आ गया लेकिन कार्रवाई के लिए कदम अब तक किसी ने नहीं बढ़ाया है।

सिकंदरपुर की आरक्षित वन भूमि गाटा संख्या 1ख में लगभग 50 एकड़ से अधिक रकबा पर पहले से ही कब्जा कर उस पर खेती की जा रही है। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री और अपर मुख्य सचिव से की जा चुकी है पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है।

अब ग्रामीणों ने वनकर्मियों के साथ सांठगांठ कर आरक्षित भूमि पर शनिवार को खुलेआम पौध उखाड़ दिए और वृक्ष काटकर मैदान बना दिया। बाद में उसकी जुताई कर मेड़बंदी की और आधा दर्जन से अधिक झोपड़ी डालकर उस पर बाकायदा कब्जा कर लिया।

इस जंगल भूमि पर कब्जे की पहले भी खबरें सुर्खियां बनीं तब अवैध कब्जे पर रोक लग गई थी पर वनकर्मियों ने कार्रवाई के नाम पर कागजों में खेल कर दिया। इसका नतीजा यह हुआ कि अब पुन: जंगल की आरक्षित भूमि पर कब्जा हो गया।

error: Content is protected !!