पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन

बरेली : पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन इज्जतनगर की सोमवार को रोड नंबर 4 पर हुई बैठक की अध्यक्षता संगठन के उपाध्यक्ष एवं पूर्व वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी दिनेश कुमार श्रीवास्तव ने की। उन्होंने कहा कि पेंशनर्स एसोसिएशन की मांग पर संसद की हाउस कमेटी के 8 राज्यसभा और 18 लोकसभा सदस्यों ने सरकार से सिफारिश की है कि पेंशनर्स को 65 वर्ष पर 5%, 70 वर्ष पर 10% और 75 वर्ष पर 15% अतिरिक्त पेंशन दी जाए।

उन्होंने नियत चिकित्सा भत्ता 1000 रुपये से बढ़ाकर 3000 रुपये करने तथा इसे सरेंडर एवं प्राप्त करने की प्रक्रिया को सरल और ऑनलाइन करने की संसदीय समिति की सिफारिश पर प्रसन्नता व्यक्त की। इस आशय का सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि सरकार इसे यथावत स्वीकार करे।

पूर्व लेखा अधिकारी एवं मंडल मंत्री राजीव रंजन ने कहा कि रेलवे बोर्ड के पत्र दिनांक 16.6.21 के निर्देशानुसार इम्पैनल्ड हॉस्पिटल को इमरजेंसी मे बगैर किसी रेफरल के चिकित्सा लाभार्थी को तुरंत भर्ती कर इलाज शुरू कर देना चाहिए। इसके विपरीत यह जानकारी में आया है कि बहुत से इम्पैनल्ड हॉस्पिटल इमरजेंसी में भर्ती नहीं करते हैं जो सर्वथा अनुचित एवं निंदनीय है। संगठन मंत्री  सुशील कुमार सक्सेना ने पेंशनर्स एकता पर बल दिया।

बैठक में एसके सक्सेना, जयराम सिंह परमेश्वर शरन श्रीवास्तव, सुरेश पांडे, अरुण कुमार गुप्ता, अनिल कुमार सक्सेना,राकेश्वर दयाल लाल , विनय कुमार चतुर्वेदी ,सतीश कुमार, जेसी पालीवाल, राम सिंह, इंद्रजीत लाल श्रीवास्तव, बलविंदर सिंह, मुर्तुजा हुसैन आदि उपस्थित थे।धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष जयराम सिंह ने किया।

error: Content is protected !!