fraud by collecting information from pan cardfraud by collecting information from pan card

नई दिल्ली : (Cyber ​​forgery) एटीएम कार्ड अपडेट करने और सरकारी योजनाओं के नाम पर ठगी करते रहे साइबर ठगों ने इस बार सीधे पैन (PAN) में सेंधमारी कर दी है। इंडियाबुल्स के मालिकाना हक वाले फिनटेक प्लेटफॉर्म Dhani App के जरिये कई भारतीयों की PAN संबंधी जानकारियां लीक हो गई हैं। ये जालसाज तमाम लोगों की PAN डिटेल का इस्तेमाल कर ऋण (Loan) ले चुके हैं। इनकी करतूत का शिकार लोगों में पत्रकार से लेकर फिल्म स्टार्स तक सभी शामिल हैं। पत्रकार आदित्य कालरा, अभिनेत्री सनी लियोनी आदि ने ट्विटर पर अपने नाम पर ऐसे कर्ज को लेकर जानकारी साझा की है जिसमें कहा गया कि घोटालेबाजों ने उनके पैन डिटेल का दुरुपयोग कर कर्ज लिया।

Dhani App पर यूजर को सुरक्षित ऋण (safe loan) के लिए पैन और पते के प्रमाण का ब्योरा देना होता है। कई मामलों में ऐसा देखा गया कि पैन कार्ड धारकों ने अपने सिबिल हिस्ट्री की जांच की तब पता चला कि उनके बिना जानकारी के किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पैन डिटेल का इस्तेमाल कर कर्ज लिया गया है। आदित्य कालरा ने हाल ही में ट्विटर पर पोस्ट किया, “मेरी क्रेडिट रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। आईवीएल फाइनेंस द्वारा मेरे पैन नंबर और नाम पर उत्तर प्रदेश और बिहार में पते के साथ कर्ज वितरित किया गया। मुझे कोई जानकारी नहीं है। मेरे नाम और पैन पर लोन कैसे दिया जा सकता है।”

बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी ने भी Dhani App के जरिये पहचान चोरी की शिकायत की है। दरअसल, किसी व्यक्ति के पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल कर 2000 रुपये का कर्ज ले लिया। सनी लियोनी ने दावा किया है कि इस वजह से उनके क्रेडिट स्कोर पर भी असर पड़ा है। अपने अब डिलीट किए जा चुके ट्वीट में सनी लियोनी ने लिखा है, “यह मेरे साथ हुआ। विक्षिप्त। कुछ बेवकूफों ने 2000 रुपये का कर्ज लेने के लिए मेरे पैन का इस्तेमाल किया, जैसा कि द प्रिंट ने रिपोर्ट किया था।”

कई अन्य यूजर्स ने भी भारतीय रिजर्व बैंक, वित्त मंत्रालय और अन्य अधिकारियों को टैग करते हुए बताया कि वे Dhani App के जरिये एक बड़ी पहचान की चोरी का शिकार हुए हैं।

error: Content is protected !!