मुम्बई : महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रवक्ता नवाब मलिक को प्रवर्तन निदेशालय (ED, ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें अंडरवर्ल्ड से रिश्तों के आरोप में पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है। उनका नाम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर ने लिया था। ईडी की टीम आज बुधवार को सुबह 7.45 बजे उन्हें पूछताछ के लिए मुंबई स्थित कार्यालय लेकर पहुंची थी।
नवाब मलिक से हुई पूछताछ पर महाराष्ट्र सरकार ने आपत्ति जताई और केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है। शिवसेना नेता संजय राउत और एनसीपी नेता सुप्रिया सुले का भी बयान आया है। वहीं, नवाब मलिक ने ट्विटर पर लिखा है, “ना डरेंगे ना झुकेंगे. 2024 के लिए तैयार रहिए।“
ईडी सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में नवाब मलिक अधिकारियों का सहयोग नहीं कर रहे थे, इसी कारण उन्हें गिरफ्तार किया गया। इसके बाद एनसीपी नेता की जेजे हॉस्पिटल में मेडिकल जांच कराई गयी। इस कार्रवाई पर कांग्रेस ने सवाल उठाया है। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री व कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने कहा कि यह निचले स्तर की राजनीति है। केंद्रीय एजेंसी जानबूझकर लोगों को परेशान कर रही है।
गिरफ्तारी के बावजूद मलिक की अकड़ बरकरार
नवाब मलिक को जब ईडी पूछताछ के लिए घर से अपने दफ्तर ले जा रही थी तब उनकी बॉडी लैंग्वेज विजेता वाली थी। जब उन्हें गिरफ्तारी के बाद ईडी दफ्तर के बाहर लाया गया तो उन्होंने बाहर निकलते हुए हाथ उठाकर मुक्का बांधा और जोरदार पंच के साथ हवा में लहराया। घर के गेट से गाड़ी तक उन्होंने चेहरे पर बड़ी मुस्कान बनाए रखी। इस दौरान वह मीडिया की तरफ हाथ उठाकर लहराते भी रहे। मेडिकल जांच के लिए अस्पताल जाने के दौरान मलिक ने मीडिया से कहा कि डरेंगे नहीं, लड़ेंगे और जीतेंगे
सुबह 5 बजे मलिक के घर पहुंची थी एजेंसी की टीम
ईडी की टीम सुबह 5 बजे मलिक के कुर्ला के नूर मंजिल स्थित घर पहुंची। इसके बाद टीम 7 बजे उनके घर से निकली और 7.45 बजे ईडी कार्यालय पहुंची। इस दौरान सीआरपीएफ की एक बड़ी टीम उसके साथ थी। मलिक से पूछताछ के बाद एनसीपी कार्यकर्ताओं के भड़कने की संभावना थी। इस कारण ईडी ने पूरी कार्रवाई को चुपके से अंजाम दिया है। ईडी कार्यालय के बाहर भी भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। इस दौरान आसपास के ट्रैफिक को भी डाइवर्ट कर दिया गया।
अंडरवर्ल्ड से जमीन खरीदने का है आरोप
9 नवंबर 2021 को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड से रिश्ते का सनसनीखेज खुलासा किया था। उन्होंने कहा था कि नवाब मलिक ने दाऊद इब्राहिम के गैंग से जमीनें खरीदीं। ये जमीनें मुंबई में सीरियल बॉम्ब ब्लास्ट करने के आरोपियों की हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरदार शाह वली खान और हसीना पारकर के करीबी सलीम पटेल के नवाब मलिक के साथ व्यवसायिक संबंध हैं। इन दोनों ने नवाब मलिक के रिश्तेदार की एक कंपनी (Solidus company) को मुंबई की लाल बहादुर शास्त्री रोड (एलबीएस रोड) पर मौजूद करोड़ों की जमीन कौड़ियों के दाम में बेची।
फडणवीस के मुताबिक जमीन की बिक्री सरदार शाह वली खान और सलीम पटेल ने की थी। नवाब मलिक भी इस कंपनी से कुछ समय के लिए जुड़े हुए थे। कुर्ला की एलबीएस रोड पर मौजूद 3 एकड़ जमीन सिर्फ 20-30 लाख में बेची गई, जबकि इसका बाजार मूल्य 3.50 करोड़ से ज्यादा था। फणनवीसने इसके सभी सबूत केंद्रीय एजेंसियों को देने की बात भी कही थी। माना जा रहा है कि इसी मामले में कार्रवाई करते हुए ईडी की टीम ने मलिक को पूछताछ के लिए उठाया। हालांकि, ईडी की ओर से इस पर कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है।