कर्नाटक व हाथरस में हुए हत्याकांड के विरोध में करणी सेना का आक्रोशकर्नाटक व हाथरस में हुए हत्याकांड के विरोध में करणी सेना का आक्रोश

बरेली : कर्नाटक के शिवमोगा में बजरंग दल कार्यकर्ता हर्षा और हाथरस में उत्तर प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता कृष्णा यादव की हत्या को लेकर करणी सेना में भारी आक्रोश है। करणी सेना की बरेली इकाई ने आज बुधवार को चौकी चौराहे स्थित दामोदर स्वरूप पार्क में इन घटनाओं के विरोध में प्रदर्शन किया। साथ ही प्रशासन को ज्ञापन देकर दोनों घटनाओं के लिए जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी की मांग की।

संगठन के जिलाध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह ने कहा कि इस घटनाओं में जो भी लोग शामिल हैं उनको तुरंत गिरफ्तार कर जेल में डाला जाए और फांसी की सजा दी जाए। साथ ही दोनों पीडितों के परिवारों को 25 -25 लाख रुपये मुआवजा, सरकारी नौकरी व परिवार को सुरक्षा प्रदान की की मांग की ताकि भविष्य में किसी के साथ भी इस तरीके की अनहोनी ना हो। साथ ही कहा कि इन दोनों प्रकरणों में अगर सरकार द्वारा तुरंत कोई कार्रवाई नहीं की गई तो करणी सेना आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है।

करणी सेना के पदाधिकारी-कार्यकर्ता जुलूस की शक़्ल में एडीएम कार्यालय गये और उनके माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेशित किया। इस दौरान दीपक पाठक नीलाक्ष, शैलेंद्र गिरी महाराज, नवीन शर्मा, जिला उपाध्यक्ष डॉ प्रदीप गंगवार, अमित राठौर, मातृशक्ति की जिला अध्यक्ष सुधा शर्मा, उपाध्यक्ष मधु सक्सेना, बीना मिश्रा आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!