बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली और शाहजहांपुर जिलों के सीमावर्ती क्षेत्र में गुरुवार को अलग-अलग स्थानों पर एक युवक और एक युवती ने ट्रेन से कट कर जान दे दी। युवक बरेली के फतेहगंज पूर्वी और लड़की हुलासनगर ट्रैक पर ट्रेन के सामने कूद गयी। चर्चा है कि दोनों प्रेमी-प्रेमिका थे। युवती का शव शाहजहांपुर और युवक का शव बरेली पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
युवक और युवती दोनों शाहजहांपुर के कटरा क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले थे। युवक के परिवारीजनों के मुताबिक उनके बेटे के गांव की ही एक युवती से प्रेम प्रसंग था। युवती के परिवार वाले लड़के को पसंद नहीं करते थे। उनका आरोप है कि युवती के परिवार वालों ने उनके पुत्र के साथ एक-दो बार मारपीट भी की थी। साथ ही उस पर मुकदमा भी लिखवा दिया था। जब दोनों परिवारों ने बैठकर बात की तो युवक के पिता ने युवती के घर वालों से कहा कि अगर वे अपने बेटे को उनकी बेटी के साथ देख लेंगे तो उसकी पिटाई लगाएं मगर बिना देखे उसे हाथ तक नहीं लगाएंगे।
युवक के पिता ने बताया कि गुरुवार सुबह युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। घटना की जानकारी उनके बेटे को हुई तो उसने भी फतेहगंज पूर्वी की तरफ ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। उन्हें पुलिस से सूचना मिली कि उनके बेटे को ट्रेन से टक्कर लग गई है जिससे उसकी मौत हो गई।
युवक-युवती की मौत के बाद यह बात फैल गयी कि इस घटना की एक वजह और भी है। कहा जा रह है कि युवती की शादी उसके परिवार वालों ने किसी दूसरी जगह तया कर दी थी। इस कारण युवक और युवती दोनों ही परेशान थे। इसी तनाव की वजह से उन्होंने ऐसा आत्मघाती कदम उठा लिया।