बरेली : अखिल भारतीय साहित्य परिषद ब्रज प्रांत बरेली के तत्वाधान में रमेश चन्द्र शर्मा “विकट” के निधन पर एक शोकसभा का आयोजन किया गया। प्रांतीय अध्यक्ष साहित्य भूषण सुरेश बाबू मिश्रा ने कहा कि साहित्यकार रमेश चन्द्र शर्मा “विकट” बरेली के गौरव थे। वे एक प्रखर शिक्षाविद्, कुशल राजनेता और श्रेष्ठ साहित्यकार थे। वे बरेली-मुरादाबाद खंड निर्वाचन क्षेत्र से दो बार विधायक रहे। उनका महा शून्य में विलय हो जाना शिक्षक राजनीति और साहित्य की अपूर्णीय क्षति है।
प्रांतीय संरक्षक डॉ एनएल शर्मा ने कहा कि विकट जी वरिष्ठ साहित्यकार होने के साथ-साथ एक आदर्श शिक्षक भी थे। उन्होंने शिक्षक विधायक रहते हुए शिक्षक-हितों के लिए निरंतर संघर्ष किया। शिक्षकों के हित में किए गए कार्यों के लिए वे सदैव याद किए जायेंगे। प्रांतीय संयुक्त मंत्री रोहित राकेश ने कहा कि रमेश चंद शर्मा “विकेट” की अध्यक्षता में उन्होंने अनेक अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के मंचों का संचालन किया है। विकट जी से बहुत कुछ सीखने को मिला।
शोकसभा में डॉ एसपी मौर्य, डॉ दीपांकर गुप्ता, डॉ एसपी पांडे, उमेश चंद्र गुप्ता, प्रमोद अग्रवाल, निरुपम अग्रवाल, आनंद गौतम, एसके अरोरा, गुरविंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे। अन्त में सभी ने दो मिनट का मिनट का मौन रख कर दिवंगत की शान्ति के लिए भगवान से प्रार्थना की ।