बरेली। बिथरी चैनपुर से भाजपा विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी मिश्रा एक बार फिर चर्चा में हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री के पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। पोर्टल पर शिकायत में लिखा है, “मैं साक्षी मिश्रा पत्नी अजितेश कुमार पुत्री राजेश कुमार मिश्रा, विधायक 123 बिथरी चैनपुर बरेली निवासी हूं। निवेदन है कि मेरे ससुराल और मायके पक्ष के खिलाफ झूठी खबरें सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही हैं जिससे देश का माहौल खराब हो रहा है।”
साक्षी ने आगे लिखा है, “मनगढ़ंत कहानी बनाई जा रही हैं। इस कारण हमें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मैं अपने पति के साथ शांति से जीवन जीना चाहती हूं जिसमें कठिनाई आ रही हैं। कृपया उचित कार्रवाई करें जिससे मैं और मेरे ससुराल वाले स्वतंत्र नागरिक की तरह जीवनयापन कर सकें। इससे मेरे पिता के राजनीतिक जीवन पर भी प्रभाव पड़ रहा है।”
साक्षी मिश्रा बीती तीन जुलाई को अपने घर से भागकर अजितेश से प्रेम विवाह कर लिया था। 10 जुलाई को दोनों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर अपनी जान को खतरा बताया था। इसके अगले दिन यानी 11 जुलाई को साक्षी ने एक और वीडियो जारी कर अपने पिता राजेश मिश्रा, भाई विक्की भरतौल और पिता के करीबी राजीव राणा से जान का खतरा बताया था। मामला हाईकोर्ट में भी गया था। हाईकोर्ट ने बीती 14 जुलाई को प्रदेश सरकार को दोनों को सुरक्षा प्रदान करने के निर्देश देने के साथ ही साक्षी और अजितेश को दो महीने में अपना विवाह पंजीकृत कराने का भी निर्देश दिया था।