बरेली। प्रख्यात सर्जन एवं बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. केशव कुमार अग्रवाल पर शनिवार की रात बाइक सवार बदमाशों ने जानलेवा हमला किया। बाइक सवार दो बदमाशों ने डॉ. केशव अग्रवाल को गोली मार दी। गोली उनके जबड़े में लगी है। केशलता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।
डॉ. केशव रात करीब 8ः45 बजे ड्राइवर के साथ कार से स्टेडियम रोड स्थित शिव मंदिर के पास से जा रहे थे। तभी बाइक से दो बदमाश आए और बायीं साइड से कार के पीछे वाली खिड़की के शीशे से सटाकर गोली चला दी। डॉ. केशव अग्रवाल कार में पीछे सीटे पर ही बैठे थे। इसलिए गोली उनके जबड़े में लगी। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गयी और घायल डॉ. केशव अग्रवाल को केशलता अस्पताल में भर्ती किया गया। पुलिस ने बाइक सवारों की तलाश शुरू कर दी है।