पूर्वोत्तर रेलवे ने 2 मार्च को इन गाड़ियों को किया निरस्त,पूर्वोत्तर रेलवे , cancelled trains,

बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे ने दो मार्च को कुछ गाड़ियों को निरस्त किया है तथा कुछ का रास्ता छोटा किया है। ऐसा रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के कानपुर अनवरगंज-कासगंज खंड के दरियावगंज-पटियाली स्टेशनों के मध्य सीमित ऊॅचाई के सब-वे निर्माण के लिए ब्लॉक देने के कारण किया गया है। ये निर्माण समपार सं. 219 पर किया जाना है।

पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मण्डल द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार 02 मार्च को गाड़ियों का शार्ट ओरिजिनेट एवं निरस्तीकरण निम्नवत् किया जायेगा :-

शार्ट ओरिजिनेट एवं निरस्तीकरण –

  • 02 मार्च, 2022 को 15040 गाड़ी कासगंज-कानपुर अनवरगंज में मध्य चलने वाली को फर्रुखाबाद में शार्ट ओरिजिनेट कर कानपुर अनवरगंज के लिए चलाया जाएगा जबकि कासगंज-फर्रुखाबाद के मध्य निरस्त रहेगी।

निरस्तीकरण-

  • फर्रूखाबाद से 02 मार्च, 2022 को चलने वाली 05390 फर्रूखाबाद-कासगंज अनारक्षित सवारी विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
error: Content is protected !!