rail track red signalrail track red signal

बरेली : चोरों की करतूत की वजह से शुक्रवार को बरेली और लखनऊ के बीच ट्रेनों का संचालन कई घंटे प्रभावित हुआ। दरअसल, बदमाशों ने सुबह करीब 5 बजे तिलहर और बंथरा के बीच सिग्नल केबिल काट दी गई जिससे सिग्नल लाल हो गया। इस कारण काफी देर ट्रेन संचालन प्रभावित रहा।

अप और डाउन दोनों रूट की ट्रेनें रुकते ही रेल बोर्ड तक फोन के साथ इंटरनेट मीडिया के माध्यम से संदेश पहुंचने लगे। आनन-फानन में आरपीएफ के साथ और सीनियर सेक्शन इंजीनियर टेलीकॉम विभाग के इंजीनियर पहुंचे। टीआई ने मुख्यालय को सूचना दी। शाहजहांपुर और तिलहर से ट्रेनों के संचालन के लिए मेमो जारी हुई। मेमो देकर गाड़ियां धीरी गति से निकाली गयीं। तीन घंटे में दूसरी सिग्नल केबिल जोड़ी गई जिसके बाद ट्रेनों का संचालन सामान्य हुआ।

आरपीएफ जंक्शन प्रभारी वीके शिशौदिया का कहना है की सुबह पांच बजे केबिल काटी गयी है। शाहजहांपुर आरपीएफ थाने की टीम मामले की जांच कर रही है।  तिलहर तक का क्षेत्र बरेली सेक्शन में आता है

आपको याद होगा कि इसी साल जनवरी में शाहजहांपुर और रोजा के बीच चार बार केबिल कटने से ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा था।

 

error: Content is protected !!